logo

ऋषिकेश गंगा नदी में डूबे दो पर्यटक, एक लापता,सर्च अभियान जारी

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश के गोवा बीच में दो पर्यटक गंगा में बह गए। एक पर्यटक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। लेकिन दूसरा पर्यटक लापता हो गया जिसके लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बता दे की लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवा बीच पर नहाने पहुंचे हरियाणा के दो पर्यटक गंगा में बह गए। जिसमें से एक पर्यटक को बचा लिया गया है। जबकि एक पर्यटक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है

फिलहाल जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लापता पर्यटक की तलाश में गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गुसाई ने बताया कि 28 वर्षीय नितिन त्यागी को गंगा में बहने से बचाया गया है। जबकि गुड़गांव निवासी 28 वर्षीय हिमांशु छाबड़ा का गंगा में कुछ पता नहीं चला है। यह दोनों अपने तीसरे दोस्त कार्तिक गुप्ता के साथ हरियाणा से घूमने के लिए लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पहुंचे थे। घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि सर्च ऑपरेशन दिन ढलने तक चलाया जाएगा। यदि दिन ढलने तक पर्यटक हिमांशु का कुछ पता नहीं चलता तो कल सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलेगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp