logo

दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बिक्री पर प्रतिबंध होने के बावजूद अपने अस्तित्व के लिये खतरा झेल रहे दुर्लभ प्रजाति के भारतीय कछुओं की तस्करी करते दो को किया गिरफ्तार। दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को संरक्षित करने के लिये वन महकमा पूरी तरह से सतर्क है।


बता दे की बीती रात नंधौर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा अपनी टीम के साँथ हल्द्वानी-सितारगंज मोटर मार्ग पर सेला बीट में गश्त पर थे उस दौरान उनको दो संदिग्ध मिले जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 4 दुर्लभ भारतीय कछुए बरामद किये उसके बाद टीम उनको लेकर गयी और पूछताछ की। पकड़े गये आरोपियों में मृत्युंजय अधिकारी व सुटकी विश्वास ऊधमसिंह नगर शामिल हैं।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 के तहत दोनों ही आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है साँथ ही और किन किन लोगों की संलिप्तता है उनकी भी तलाश की जा रही है। शर्मा ने बताया कि विलुप्त होते कछुओं के संरक्षण को लेकर विभाग सतर्क है लगातार रेंज में गश्त जारी है और पूरी सतर्कता के साँथ तस्करों पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp