बागेश्वर में भागीरथी में टायर की दुकान वाले दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। काउंटर पर लगे शीशे से एक दुकानदार का हाथ कट गया। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। घायल को 35 टांगे लगे हैं। आरोपित के विरुद्ध कोतवाली में मामला दर्ज हो गया है।
भागीरथी निवासी दीपक जोशी पुत्र पूरन चंद्र जोशी की टायर की दुकान पर कुछ लोग बैठे थे। आरोप है कि उनके दुकान से सटे पंक्चर बनाने वाले महेश चौबे पुत्र गणेश चौबे वहां धमक गए। वहां बैठे लोगों से वह अभद्रता करने लगे। इस बीच जोशी से भी उनकी कहासूनी हो गई। आरोपी ने उन्हें उठाकर काउंटर पर फेंक दिया। बचाव में शीशे से जोशी का हाथ कट गया। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। इधर, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि आरोपी चौबे के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी है।