logo

हरिद्वार गंगा में डूबे दो सगे भाई,एसडीआरएफ और पुलिस टीम सर्च अभियान मे जुटी

खबर शेयर करें -

हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में रहने वाले दो सगे भाई गंगा नदी में डूब गए हैं। फिलहाल एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर दोनों भाइयों को तलाश करने का काम कर रहे हैं। देर शाम तक दोनों की तलाश जारी थी लेकिन दोनों को अभी तक किसी को भी ढूंढा नहीं जा सका है। आपको बता दें कि हर्ष उम्र 17 वर्ष और नैतिक उम्र 12 वर्ष पुत्र मनीष राणा निवासी कनखल। आज घर से गंगा नहाने के लिए निकले थे दोनों भाई प्रेम नगर आश्रम के घाट पर स्नान कर रहे थे। नहाते समय दोनों भाई रेलिंग के पार कर गंग नहर में नहाने लगे और तेज बहाव में देखते ही देखते डूब गए सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची दोनों सगे भाई गंगा में डूबने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं स्थानीय लोग दुआ कर रहे हैं कि दोनों भाई सुरक्षित मिल जाएं।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp