यमुनोत्री में दिल का दौरा पड़ने से दो तीर्थयात्रियों की मौत के बाद मंगलवार को चार धाम यात्रा की शुरुआत की खुशी फीकी पड़ गई। दोनों पुरुष तीर्थयात्री 60 वर्ष से अधिक आयु के थे।
पुलिस के अनुसार, मृतक तीर्थयात्री की पहचान 63 वर्षीय कैलाश चौबीसा निवासी डूंगरपुर, राजस्थान के रूप में हुई है, जब वह यमुनोत्री मंदिर की ओर जा रहा था, जब वह भैरव मंदिर के पास बीमार पड़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एक अन्य घटना में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के 66 वर्षीय अनिरुद्ध प्रसाद की भी दरगाह की ओर जाते समय भिंडियालीगढ़ क्षेत्र के पास दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
बड़कोट थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक दोनों तीर्थयात्रियों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।