logo

सेब के बगीचे में बने आवासीय भवन में लगी आग, दो मजदूरों की हुई मौत

खबर शेयर करें -

सेब के बगीचे में बनें दो मंजिलें आवासीय भवन में आग लगने से दो मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। देहरादून तहसील त्यूनी के अंतर्गत ग्राम डेरनाड के खेड़ा काल्ठी तोक में राजेंद्र सिंह खत्री का सेब का बागीचा है। जो गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर है।
बगीचे में बनें दो मंजिले आवासीय भवन में सेब के बगीचे में काम करने वाले दो मजदूर गणेश पुत्र दौलत सिंह 69 वर्ष व मोहन पुत्र मन, बहादुर 49 वर्ष रहते थे। बुधवार देर रात्रि को आग लगने से दोनों मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मकान के आसपास सेब के पेड़, मकान में रखी मशीनें व खाद भी आग से जलकर नष्ट हो गये ।
घटना की सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक हनोल टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटना में जले शवों को कब्जे में लेकर त्यूनी अस्पताल लाया गया, जहाँ दोनों मृतको का पोस्टमार्टम किया गया। राजस्व पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग बहनों ने 41 साल बाद घर के बाहर रखे कदम, रेडक्रॉस सदस्यों ने घुमाया उत्तरायणी मेला
Share on whatsapp