logo

बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, बुलेरो चालक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखंड में कैंची मंदिर के समीप हुए एक दर्दनाक हादसे में बोलेरो टैक्सी से टकराने के कारण दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई है । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है ।

नैनीताल जिले में भवाली से अल्मोड़ा मार्ग पर भवाली और खैरना के बीच बुधवार शाम एक मोटर साइकिल और बोलेरो टैक्सी की जबरदस्त टक्कर हो गई । मुनस्यारी से हल्द्वानी की तरफ आ रही बोलेरो टैक्सी में सवारियां बैठी थी, जबकि हल्द्वानी से भवाली होते हुए मोटर साइकिल चालक रानीखेत की तरफ जा रहे थे । बुधवार शाम हुए भयानक हादसे में मोटर साइकिल सवार लालकुआं निवासी 40 वर्षीय ओमकार सिंह और 36 वर्षीय सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए ।

स्थानीय लोगों और राहगीरों ने पुलिस और 108स्वास्थ्य सेवा को सूचना दी। घायलों को खैरना अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मुनस्यारी से आई टैक्सी बोलेरो संख्या यू.के.05 टी.ए.3939 के चालक देवेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया है । बताया जा रहा है कि लालकुआं से आई बुलेट मोटरसाइकिल संख्या यू.पी.84 वी 1633 में सवार दोनों लोग रानीखेत में मैकेनिक का काम करते हैं ।

Leave a Comment

Share on whatsapp