logo

पूर्णागिरी से लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन खाई में गिरी, दो की मौत,कई गंभीर घायल

खबर शेयर करें -

टनकपुर : मां पूर्णागिरी के दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं की इको वैन पहेनिया—कुटरी बाईपास में सामने से आ रहे एक बाइक को बचाने के प्रयास में सड़क से नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार सवार एक महिला व युवती की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, आधे दर्जन घायल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कासगंज एटा से 9 लोग इको वैन में सवार होकर पूर्णागिरी दर्शन से लौट रहे थे। इसी बीच जैसे ही वे पहेनिया—कुटरी बाईपास पर के.आई.टी.एम. कॉलेज के पास पहुंचे तो उनकी वैन संख्या यूपी 87 एक्स 0086 सामने से अचानक आए एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सड़क से करीब 50 फीट नीचे जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  दराती से महिला पर पड़ोसी महिला ने किया वार, गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में भर्ती

घटना के बाद स्थानीय लोग मदद को दौड़े। इस बीच पुलिस को भी सूचित किया गया। सूचना मिलने पर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी टीम सहित पहुंच गए। 108 से सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में गुड्डी देवी 61 साल पत्नी धर्मेंद्र सिंह, नीरज गरिमा 27 साल, अर्थव 9 साल, आदित्य 14 साल, आशी 12 साल तथा अभि 16 साल घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  बेकाबू कार ने ट्रक को पीछे मारी टक्कर, चार लोग गंभीर घायल

हायर सेंटर रेफर करने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

घायलों में शामिल गुड्डी देवी की उप जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान ही मौत हो गई। वहीं आशी पुत्री बॉबी ने हायर सेंटर रेफर करने के बाद रास्ते में दम तोड़ दिया। इस हादसे में वैन चालक सूरज सिंह निवासी भैसड़ा कासगंज पूरी तरह सुरक्षित है। उसे कोई चोट नहीं आई है। आज मंगलवार को मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Share on whatsapp