logo

टिहरी में स्कॉर्पियो वाहन सड़क हादसे का हुआ शिकार, दो की हुई मौत।

खबर शेयर करें -

टिहरी के कंडीसौड़ में बड़ा हादसा हुआ है। देर रात नगुन-सुवाखोली मोटरमार्ग पर गैर गांव के पास एक स्कॉर्पियो वाहन हादसे का शिकार हो गया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम शव का रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

नगुन-सुवाखोली मोटरमार्ग पर देहरादून से उत्तरकाशी आ रही एक स्कॉर्पियो संख्या UK 10 8266 अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे लिंक मार्ग पर जा गिरी. घटना देर रात की बताई जा रही है। स्कॉर्पियो वाहन गिरने की सूचना ग्रामीणों ने सुबह के समय राजस्व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया।

राजस्व उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन संभवत रात को गिरा होगा। अब तक दो लोगों के शव मिले हैं। बाकी लोगों को सर्च किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक शव पहाड़ी में फंसा मिला तो दूसरा वाहन के अंदर फंसा हुआ था। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में अखिल बिष्ट पुत्र सुरेश बिष्ट (उम्र 28 वर्ष), निवासी- ग्राम मांगली सेरा, बरसाली, तहसील डुंडा, उत्तरकाशीअंकित रावत पुत्र बलबीर सिंह रावत (उम्र 25 वर्ष), निवासी- बसूंगा, तहसील भटवाड़ी, उत्तरकाशी की मौत हो गई।

वाहन उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह पंवार का बताया जा रहा है, लेकिन वो इस वाहन में सवार नहीं थे। वाहन में उनका साला और एक अन्य सवार था। अभी ये भी पता लगाया जा रहा है कि वाहन में कोई और तो सवार नहीं था। मौके पर पहुंची थाना थत्यूड़ पुलिस और थाना धरासू पुलिस जांच में जुट गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह यह हादसा हुआ है। वहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण कई बार लोनिवि थत्यूड़ से क्रॉस बैरियर लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन लोनिवि थत्यूड़ मामले को लेकर बेरपरवाह बना हुआ है।

Leave a Comment

Share on whatsapp