logo

नहाते समय नदी में डूबे दो मासूम,पूरे गांव में पसरा मातम

खबर शेयर करें -

उधमसिंहनगर किच्छा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलपुरा में बुधवार को दो बच्चे गांव के पास से बरोर नदी में नहाते समय डूब गए। दोनों की मौत से ईद की तैयारियों में जुटे गांव में मातम पसरा है।

जानकारी के अनुसार आतिफ मलिक (9) पुत्र फैसल मलिक और फैजान (9) पुत्र अफरोज मलिक गांव के पास बरोर नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान वे डूब गए। नदी में मछली पकड़ रहे युवकों ने एक बच्चे को डूबते देखा तो गांव के लोगों को सूचना दी। इस पर नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया। ग्रामीण दोनों को सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि आतिफ आजादनगर के एक प्राइवेट स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता था जबकि फैजान लालपुर के एक स्कूल में चौथी का छात्र था। बताया जा रहा है कि स्कूल में अवकाश होने के चलते दोनों बच्चे घर पर ही थे। दिन में वे नदी में नहाने चले गए थे।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp