कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तत्वाधान में जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से बागेश्वर में क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
जिला उद्योग विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी को आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षको ने प्रतिभागियों को दक्षता स्वालंबन और सम्मान को देखते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उद्योग विभाग और सेवा योजन विभाग ने अपनी अपनी विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी संगीता आर्य ने बताया की इस तरह के प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनके उनके परिवार की आर्थिकी को भी मजबूत करेगा साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय सक्रिय योजनाओं की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी उन्होंने बताया कि जिले में 23 पि.आई.ए कार्यरत है जिनके माध्यम से जरूरतमंद युवाओं को प्लेसमेंट गारंटी के साथ निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो स्कीम व प्रधानमंत्री रोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं को भी बताया। साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया दस्तावेज आदि के बारे में भी बताया गया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो हमारा देश भी आत्मनिर्भर होगा। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी,सुनीता टम्टा,दीपक पाठक,भगवती धर्मशक्तू,इंदु चौधरी, जे.पी दुर्गापाल,रेखा खेतवाल,हेमा बिष्ट,प्रेमा परिहार,नरेंद्र खेतवाल,चंदू नेगी आदि मौजूद रहे।