logo

भूस्खलन से नेपाल में दो बसें त्रिशूली नदी में बहीं, 63 यात्रियों के नदी बहने की सूचना, रेस्क्यू अभियान जारी

खबर शेयर करें -

नेपाल से एक बड़े बस हादसे की खबर आई है, जहां लैंडस्लाइड के चलते दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गईं। बसों में सवार सभी 63 यात्री फिलहाल लापता बताए जा रहे हैं, जिन्हें ढूंढकर सुरक्षित लाने के लिए सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है। प्रशासन का कहना है कि बारिश के कारण बसों को खोजने में समस्या आ रही है।

बता दे कि सुबह करीब 3: 30 में नेपाल में बड़ा हादसा हो गया। मध्य नेपाल में मदन-आश्रित हाइवे पर भूस्खलन हो गया, जिसकी वजह से दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। दोनों बसों में ड्राइवरों सहित कुल 63 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में देर रात 13 IAS व 10 IPS समेत कुल 26 अधिकारियों के दायित्व बदलाव

चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों बसों में बस ड्राइवरों सहित कुल 63 लोग सवार थे। भूस्खलन के कारण बसें सुबह करीब 3:30 बजे नदी में बह गईं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी ने विभागों का किया औचक निरीक्षण, नदारद मिले अधिकारी व कर्मचारी,स्पष्टीकरण व वेतन रोकने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि हम घटनास्थल पर टीम के साथ हैं और तलाशी अभियान चल रहा है। लगातार बारिश के कारण लापता बसों की तलाश में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इन दिनों नेपाल में मूसलाधार बारिश हो रही है।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने एक्स पर ट्वीट करके दुख जताया है। उन्होंने कहा, “नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं।”

Share on whatsapp