पौड़ी में आज सुबह खाई में ट्रक गिरने की सूचना सामने आई है। कोटद्वार थाने द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि दुगड्डा के समीप एक गाड़ी खाई में गिर गई है। इस सूचना पर एसडीआरएफ कोटद्वार से मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।
सुबह 4 बजे के करीब ट्रक संख्या UK15CA -0426 हरिद्वार से दुगड्डा की और जा रहा था। जिसमे ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे। दुगड्डा के समीप आकर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इसकी जानकारी स्थानिय लोगों ने कोटद्वार पुलिस को दी और पुलिस ने एसडीआरएफ को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुची। एसडीआरएफ टीम ने बिना समय बिताए गहरी खाई में त्वरित रेस्क्यू करते हुए ट्रक में सवार सभी लोगों को जो घायल अवस्था में थे को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकाला व प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
घायलों में पांच लोग शामिल थे।
1 – राहुल उम्र 32 वर्ष निवासी हरिद्वार।
2 – हिमांशु उम्र 19 वर्ष निवासी सिडकुल हरिद्वार।
3 – करण सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी मुजफ्फनगर।
4 – अंशुल उम्र 18 वर्ष निवासी हरिद्वार।
5 – अमित उम्र 19 वर्ष निवासी हरिद्वार।