logo

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मेहरागांव में शहीद जमन सिंह मेहरा को दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -

ललित भट्ट (अल्मोडा)

अल्मोड़ा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन वीरों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मेहरागांव में भी यह कार्यक्रम में आयोजित किया गया।
इसके तहत 29 सितंबर 1965 को पाकिस्तान से युद्ध के दौरान शहीद हुए जमन सिंह मेहरा पुत्र विशन सिंह मेहरा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने शहीद की 82 वर्षीय बहन की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते उन्हें पेंशन दिलाए जाने की भी मांग की।

इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुरेश चन्द्र जोशी, जगदीश पंत, सुरेश डालाकोटी, लीला मेहरा, सोनी मेहरा, नंदन सिंह, गोपाल सिंह मेहरा, नंदी मेहरा, ,कैलाश चन्द्र, कौशल्या देवी, धना देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp