logo

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में किए गए भूकंप के झटके महसूस

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील से 19 किमी दूर बताया जा रहा है। ये इलाका नेपाल और चीन सीमा से लगता है। भूकंप के झटके से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हिमालय की गहराई में लगातार हलचल जारी है। इसकी वजह से संवेदनशील जोन में मौजूद उत्तराखंड के अनेक हिस्सों में अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज 11 मई को भी सुबह करीब 10.03 पर पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में 4.6 मेग्नीट्यूड का भूकंप आया था। इसकी गहराई 38.5 km नापी गई है। उत्तराखंड में इस साल 130 से अधिक छोटे भूकंप भी आए हैं जिनमें से कई महसूस तो नहीं हुए लेकिन सिस्मोग्राफ में दर्ज हुए हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp