एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि साकणीधार के पास एक बस व ट्रक के बीच टक्कर हो गई व एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक देवप्रयाग की ओर जा रहा था व बस देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। साकणीधार के समीप पहुंचकर बस व ट्रक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के कारण ट्रक में सवार ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंस गया था , तथा बस में सवार तीन लोग भी घायल हो गए थे। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर त्वरित रेस्क्यू कर ट्रक ड्राईवर को कटिंग उपकरणों की सहायता से ट्रक को काटकर बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा उसके उपरांत बस में सवार 03 लोगों में से दो को हल्की चोट आई थी जबकि एक का हाथ फेक्चर होने पर एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
घायलों में ट्रक चालक नरेंद्र सिंह पुत्र श्री त्रिलोक सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी सिल्काखाल टिहरी व राहुल पुत्र नरेंद्र उम्र 35 निवासी दुर्ग छत्तीसगढ़ थे। एसडीआरएफ से रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक नीरज कुमार, एचटीयूटी संतोष, आरक्षी जगदीश, अजीत, पैरामेडिक्स विनोद व चालक नंदकिशोर शामिल रहे।