परिवहन मंत्री चंदन राम दास के निर्णय के बाद अब किराए के मकान में चल रहे परिवहन निगम के दफ्तर को परिवहन आयुक्त परिसर में शिफ्ट किया जाएगा। इससे न सिर्फ किराया बचेगा बल्कि फाइलों की गति में भी तेजी आएगी।
परिवहन मंत्री चंद्र रामदास ने आज परिवहन आयुक्त परिसर में उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए भवन निर्माण के कार्यों का शिलान्यास किया. साथ ही परिवहन विभाग द्वारा स्थापित व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम की लॉन्चिंग एवं कंट्रोल रूम का उद्घाटन भी किया गया. मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि परिवहन विभाग व परिवहन निगम का मुख्यालय का एक ही स्थान पर होने से प्रदेश वासियों को इसका लाभ मिलेगा।
अब एक ही छत के नीचे दोनों कार्यलयों के होने से परिवहन के क्षेत्र में बहुत लाभ होगा। परिवहन मंत्री चंद्र रामदास ने कहा कि आज परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में नए ड्राइविंग टेस्टटिंग ट्रैक का निर्माण करवा रही है, जिससे प्रदेश में दुर्घटनाओं को रोकने में सहायता मिलेगी. इसके अलावा वीएलटी डिवाइस के प्रदेश में चालू हो जाने से प्रदेशवासियों को इस डिवाइस से भी लाभ मिलेगा।