आज मंत्री परिवहन चंदन राम दास जी ने देहरादून-मसूरी मार्ग पर बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से घायल हुए लोगो का दून अस्पताल पहुँचकर हाल जाना तथा डाक्टरों को उनके उत्तम उपचार हेतु निर्देश दिए।
इस कठिन घड़ी में हम घायलों एवं उनके परिवारजनों के साथ हैं। देहरादून मसूरी मार्ग में रोडवेज अनुबंधित बस दुर्घटना हुई इस सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई और 29 लोग घायल हो गए थे वहीं परिवहन मंत्री ने बताया की घायलों को नियमानुसार धनराशि दी गई है वहीं इस दुर्घटना में जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें 4-4 लाख के भुगतान के आदेश दे दिए गए हैं।साथ ही रोडवेज अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए है की आगामी समय में ऐसी दुर्घटना न हो और चालक की लापरवाही से हुई इस दुर्घटना में चालक के खिलाफ प्रभावी करवाही की जाए।