logo

परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने निलंबित कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर तालाबंदी कर किया कार्यबहिस्कार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में कर्मचारी संगठन परिवहन विभाग ने निलंबित कार्मिकों की बहाली की मांग को लेकर पूर्ण बहिस्कार शुरू कर दिया है। कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी कर प्रर्दशन किया। उन्होंने कहा कि यदि कार्मिकों का उत्पीड़न हुआ तो आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  होटल ढाबों में बाल श्रम रोकने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

एआरटीओ कार्यालय बिलौना में कर्मचारियों ने नारेबाजी के साथ कार्यालय में तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यहां हुई सभा में कर्मचारियों ने कहा कि 24 जून को रुद्रप्रयाग जिले में वाहन दुर्घटना हुई। जिसमें परिवहन विभाग के कार्मिकों को निलंबित किया गया है। उच्चाधिकारियों और सरकार ने उनकी बहाली का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। प्रदेश में कर्मचारी विषम परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। स्टाफ का टोटा सभी जगह चल रहा है। उनका मनोबल बढ़ाने के बजाए उन्हें दंड दिया जाता है। यह न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वह आंदोलन को और तेज करेंगे। इस दौरान परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, चारू चंद्र, चंद्रपाल, अनिल कुमार कार्की, पवन परिहार, शंकर ढेक, अंकित सिंह, चंदन मेहरा, राजीव शर्मा आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp