logo

डायट बागेश्वर में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण प्रारम्भ

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व क्षमता संवर्धन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यरम्भ का शुभारम्भ हुआ इस प्रथिक्षण कार्यक्रम का उद्‌घाटन प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार एवं डायट प्राचार्य डॉ. के० एस० रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम के उद्‌घाटन सत्र पर बोलते हुये श्री विनय कुमार जी ने कहा कि विद्यालय में ऐसी संस्कृति का विकास किया जाऐ जिससे बच्चे आनन्दपूर्ण वातावरण में पढ़ने को उत्सुक हों। विद्यालयों में पढ़ने-पढ़ाने की संस्कृति को समृद्ध किया जाना समय की माँग है। डायट प्राचार्य डॉ. के० एस०रावत ने सभी प्रधानाध्यापकों से अपने विद्यालय में शैक्षिक स्तर को उत्कृष्ट बनाने के लिए मिशन मोड में कार्य किए जाने का आहवान किया।
एस०सी० ई०आर०टी० उत्तराखण्ड से ऑनलाइन माध्यम गूगल मीट से जुड़े सहायक निदेशक, डॉ. के० एन० विजल्वाण ने जनपद बागेश्वर में शिक्षकों द्वारा विद्यालयों में सभी मानकों से परिपूर्ण एवं बेहतरीन तरीके के साथ कार्य कर रहे पुस्तकालयों की प्रशंसा की तथा शिक्षकों से आहवान किया कि निपुण भारत मिशन के अनुरुप दिये गये निर्देशों के अनुरुप शिक्षण कार्य संचालित किया जाये ।प्रशिक्षण के प्रारम्भ में प्री-टेस्ट भी संपादित कराया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संदीप कुमार जोशी ने बताया कि इस वर्ष जनपद के सभी विद्यालयों में बाल मित्र पुस्तकालय का गठन किया जा रहा है । इस वर्ष जनपद में 04 विद्यालयों को श्रेष्ठ पुस्तकालय सम्मान से राज्य स्तर पर महानिदेशक झरना कमठान एवं निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्व्याल द्वारा सम्मानित किया गया है। प्राथमिक विद्यालयों में पुस्तकालय गतिविधियों से प्रेरणा लेकर जनपद के अन्य विद्यालयों में भी पुस्तकालय को प्रभावी बनाये जाने की तैयारी की जा रही है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जैंडर संवेदीकरण, प्रधानाध्यापक के कार्य-दायित्व पुस्तकालय प्रवन्धन, पठन विस्तारित गतिविधियाँ,विद्यालय विकास योजना, अकादमिक क्षमता संवर्धन जैसे प्रमुख विन्दुओं पर विस्तृत चर्चा-परिचर्चा की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. उर्मिला बिष्ट, बलवन्त कालाकोटी, संजय पूना एवं प्रवेश नौटियाल द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में 85 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस अवसर पर रवि कुमार जोशी, डाॅ. हरीश जोशी, डॉ भैरव दत पाण्डे, डॉ राजीव जोशी, श्रीमती पूजा लोहुमी, श्रीमती रूचि पाठक, आनन्द पंत , गंगा कनवाल सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में महिला व्यापार संगठन का हुआ गठन,अन्नू मेहता अध्यक्ष व किरन पांडे बनी महासचिव
Share on whatsapp