logo

दुखद : उत्तरकाशी : एवरेस्टर सविता कंसवाल की एवलांच में दबने से मौत

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी के भुक्की के द्रोपदी के डंडा – 2 में मंगलवार को हुई एवलांच दुर्घटना में उत्तरकाशी की बेटी सविता कंसवाल की मौत की सूचना मिल रही है।

जानकारी के अनुसार सविता एडवांस ट्रेंनिंग कैम्प में गेस्ट ट्रेनर के तौर पर गई थी। जो एवलांच के समय वही थी। घटना में अभी तक 4 बॉडी रिकवर की जा चुकी है। अब भी 21 लोग मिसिंग बताए जा रहे हैं।

इस साल मई महीने में जनपद उत्तरकाशी के छोटे से लौंथरू गांव की 24 वर्षीय सविता कंसवाल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट (8848.86 मीटर) का सफल आरोहण किया था।

Leave a Comment

Share on whatsapp