आज नगर व्यापार संघ बागेश्वर व पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के बीच प्रथम वार्ता हुई। जिसमे नगर में बड़ती अराजकता,गुड़ागर्दी,स्मैक, दम,शराब तस्करी व व्यापारियों का उत्पीड़न इन सभी पर चर्चा हुई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़ती अराजकता,गुड़ागर्दी,स्मैक,
अफीम,शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए और गस्त और बड़ाने की बात कही व जल्द ही स्मैक के सबसे बड़े गिरोह का जल्द ही पर्दा फास करने की बात की। उन्होंने आस्वस्थ किया है कि भविष्य में भी किसी भी व्यापारी का किसी प्रकार क्या उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा व ऐसे लोगो पर कानून का शिंकजा कसा जायेगा।
इसके बाद नगर व्यापार संघ बागेश्वर द्वारा पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आश्वाशन पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अनशन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
आज नगर व्यापार संघ बागेश्वर द्वारा पुलिस अधीक्षक बागेश्वर को प्रथम बार मुलाकात कर बाबा बागनाथ की प्रेंटिंग भी स्प्रेम भेट की गई।
इस मौके पर अध्यक्ष नगर व्यापार मंडल कवि जोशी, उपाध्यक्ष हेम जोशी,सचिव पुष्कर किरमोलिया,राहुल साह सह सचिव,अनिल कार्की जिला महामंत्री,सुनील पांडेय,नरेंद्र कोरंगा,पंकज कांडपाल आदि मौजूद थे।