नगर व्यापार मंडल ने कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय श्री चन्दन राम दास के आकस्मिक निधन होने पर पंत चौक (चौक बाजार) में श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का रखा मौन। शोक सभा का आयोजन कर मंत्री को किया याद।
कवि जोशी नगर व्यापार संघ अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय चंदन राम दास की कमी सदैव बागेश्वर वासियों को खलेगी और उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।
शोक सभा में हेम जोशी उपाध्यक्ष, इंदु चौधरी उपध्यक्षा, राहुल साह सह सचिव, जगदीश कार्की कोषाध्यक्ष,उमेश चंद्र साह,तारा दत्त तिवारी,पंकज पाण्डे,रोहित पंत, राशिद,कमल साह जगाती,प्रकाश तिवारी,महिपाल भरड़ा,धीरज मेहरा, किशन सोनी, निर्मल जोशी,पंकज आदि मौजूद रहे।