logo

व्यापार संघ बागेश्वर ने जिलाधिकारी बागेश्वर को नगर से जुड़ी समस्या से कराया अवगत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर व्यापार मंडल ने जिले बढ़ते नशे पर लगाम लगाने,सरयू पुल गोमती पुल की जर्जर स्तिथि जल्द सही करवाने,नगर में जल्द पार्किंग बनवाने, गोमती पुल से नदीगांव तक नदी किनारे बनने वाली रोड का निर्माण जल्द पूर्ण करवाने,गोमती पुल से विकास भवन पुल तक नदी किनारे भी जल्द सड़क का निर्माण करवाने सहित कई अन्य मांगों को लेकर जिलाधिकारी अनुराधा पाल से मुलाकात कर मांग की। सभी मांगों पर जिलाधिकारी द्वारा जल्द ही त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

इस दौरान कवी जोशी नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष,मनीष जखवाल प्रदेश संगठन मंत्री, अनिल कार्की जिला महामंत्री, हेम जोशी उपाध्यक्ष, इंदु चौधरी उपाध्यक्षा, पुष्कर किरमोलिया सचिव, राहुल साह सह सचिव मौजूद थे।

यहां पहुंचे समस्त जनो ने जिलाधिकारी अनुराधा पाल को बाबा बागनाथ जी की प्रिंटिंग भेंट कर उनका स्वागत जिले में उनका स्वागत भी किया

Leave a Comment

Share on whatsapp