नगरपालिका से व्यापारियों पर लगाए गए यूजर चार्ज का विरोध बढ़ता जा रहा है। व्यापारियों ने नए परिसीमन वाले इलाके में भी यूजर चार्ज लगाने को शासनादेश के उल्लंघन का मामला बताया। कुमाऊं मंडल आयुक्त को ज्ञापन भेजकर जल्द यूजर चार्ज को निरस्त करेन की मांग की।
नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने एडीएम सीएस इमलाल को आयुक्त के नाम का ज्ञापन सौंपा। सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नगरपालिका के परिसीमन में शामिल हुए नए क्षेत्रों में 10 वर्ष तक किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगाने की बात कही है, जबकि नगरपालिका नए परिसीमन वाले क्षेत्रों में भी व्यापारियों पर यूजर चार्ज लगाकर शुल्क वसूल रही है।
जो शासन से जारी आदेश का सरासर उल्लंघन है। कहा कि पालिका ने यूजर चार्ज लगाने से पहले व्यापारियों को विश्वास में नहीं लिया। कोविड-19 संक्रमण के बाद से मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों पर अचानक शुल्क थोप देने से व्यापारियों में नाराजगी है। पहले से ही व्यापारी बैंक लोन सहित अन्य कर्जों से परेशान हैं, ऐसे में यूजर चार्ज लगाकर उन्हें उत्पीड़ित करने का कार्य किया जा रहा है।
व्यापारियों ने तत्काल यूजर चार्ज को समाप्त करने की मांग की। इस मौके पर जिला महामंत्री अनिल कार्की, मनीष पांडेय, नरेंद्र खेतवाल, रणजीत सिंह बोरा आदि मौजूद रहे।




