उत्तराखंड में कोरोना ओमीक्रॉन वेरिएंट के चार नए मामले सामने आए हैं. पिछले कुछ दिनों से ओमिक्रॉन के मामले जैसे ही सामने आ रहे उसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है. वहीं नागपुर से नया साल मनाने के लिए नैनीताल पहुंचा 19 वर्षीय एक पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फरार हो गया. जैसे ही मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को लगी खलबली मच गया. फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि युवक नागपुर से नैनीताल नए साल का जश्न मनाने परिवार के संग आया था. युवक अपने परिवार के साथ होटल में रुकने पहुंचा था और कोरोना गाइडलाइन के तहत आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखाना आवश्यक है. जिसके लिए युवक ने बीडी पांडे अस्पताल में कोरोना जांच कराई और जांच में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट मिलने से पहले ही युवक अस्पताल से फरार हो गया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन युवक को तलाशने लगा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी. वहीं पुलिस व प्रशासन की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है.उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. साल के पहले ही दिन 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट के 4 मरीज भी मिले हैं. साथ ही एक मरीज ने जान गंवाई है.