logo

पिंडारी ग्लेशियर ट्रैक पर पर्यटकों की सख्या में हुआ इजाफा,18 सदस्यीय दल हुआ रवाना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने विश्व प्रसिद्ध ट्रेकिंग रूट पिंडारी ग्लेशियर को इस साल ट्रेक ऑफ द ईयर घोषित किया है. जिसके बाद से ही पिंडारी ग्लेशियर जाने के लिए पर्यटकों का रुझान बढ़ने लगा है. इसी कड़ी में गुरुवार को पिंडारी ग्लेशियर के लिए 18 सदस्यों का दल ट्रेक पर रवाना हुआ.

बागेश्वर जिले में स्थित पिंडारी ग्लेशियर ट्रेकिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है. इस ट्रेक की खोज अंग्रेज शासक कुमाऊं कमिश्नर सर जार्ज विलियम ट्रेल ने साल 1830 में की थी. इसी के चलते हर साल विश्व प्रसिद्ध पिंड़ारी ग्लेशियर का दीदार करने के लिए देश-विदेश से पर्वतारोही और ट्रेकर आते हैं. पिंडारी ग्लेशियर को ट्रेक ऑफ द ईयर घोषित करने के बाद इस बार ट्रेकरों के दल लगातार पिंडारी का ट्रेक कर रहे हैं.

पिंडारी ग्लेशियर को ट्रेक ऑफ द ईयर घोषित करने के बाद ट्रेकरों और पर्यटकों की आवाजाही से खाती, वाछम आदि गांवों के 200 से ज्यादा गाइड, पोर्टर, होम स्टे, हट संचालकों को भी फायदा मिल रहा है. पर्वतारोही और गाइड संजय परिहार का कहना है कि पिंडारी को ट्रेक ऑफ द ईयर घोषित होने से पिंडारी का नाम आगे बढ़ेगा और क्षेत्र का विकास होगा.

उन्होंने कहा कि पिंडारी के साथ ही सुंदरढुंगा और कफनी ग्लेशियर के ट्रेक को भी बाद में ट्रेक ऑफ द ईयर घोषित किया जाएगा. जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक (Pindari Glacier in Bageshwar) पर जा रहे ट्रेकर भी काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि इस ट्रेक से उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा.

Leave a Comment

Share on whatsapp