logo

बागेश्वर मे आज कोरोना के 211 मामले आए सामने, जिले मे लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव मामले

खबर शेयर करें -

जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है । आज एक बार फिर कोरोना बम फूट गया है। एक साथ 221 नये मामले में सामने आए हैं। अब जिले में मरीजों का आंकड़ा 570 हो गया है, जबकि 63 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

आज सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा ने कहा जिले से आज कोरोना वायरस जांच के लिए 667 सैंपल भेजे हैं। अब तक 165004 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 7011 पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 6385 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जनपद में कुल 570 मरीजों में से तीन संक्रमित मरीज का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है तथा 567 मरीज घर में आइसोलेशन में हैं। 211 केस नये आए हैं तथा 63 मरीज डिस्चार्ज किए हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp