स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
ऊत्तराखण्ड के कॉर्बेट नैशनल पार्क में हाथियों के एक झुंड को देखकर बाघ के दुबकने का वीडियो सामने आया है। बाघ जैसे ही उठकर चला, एक छोटा टस्कर हाथी आ गया, दोनों एक दूसरे से आंख बचाते हुए सीधे अपने अपने रास्ते निकल लिए।
नैनीताल जिले में कॉर्बेट नैशनल पार्क के ढिकाला जोन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जंगल से हाथियों का एक झुंड रास्ता पर कर रहा है जिन्हें देखकर रास्ते में जा रहा बाघ रुककर छुप गया। हाथी की चिंघाड़ सुनकर रास्ते से गुजर रहा बाघ अलर्ट हो गया। बाघ सड़क किनारे की झाड़ियों में दुबकर हाथियों के झुंड के जाने का इंतज़ार करने लगा। हाथियो के जाने के बाद बाघ उठकर अपने तय रास्ते जाने लगा। अचानक एक छोटा टस्कर हाथी चिंघाड़ते हुए झुंड के पीछे भागा तोबाग़ भी उल्टे पैर वापस भाग गया। दोनों की नजरिए एक पल के लिए मिली जिसका सम्मान करते हुए छोटा टस्कर हाथी भी झुंड के पीछे उसी रास्ते पर भाग निकला। इससे पहले भी एक बाघ के पर्यटकों पर चार्ज करने का वीडियो वैरालहुया था।