logo

एमबीबीएस के छात्र पर तीन युवकों ने धारदार हथियार से किया हमला, गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र के साथ मामूली कहा सुनी पर तीन युवकों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें छात्र बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आनन फानन में बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती करवाया गया। जहां छात्र की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है, फिलहाल, छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। छात्र मूल रूप से रुड़की का रहने वाला है। घटना के बाद पुलिस ने हमलावर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ

मंगलवार रात 10 बजे एमबीबीएस छात्र चैतन्य गुप्ता अपने कॉलेज को जा रहा था। तभी वहां से तीन युवक भी गुजर रहे थे। जिसके बाद इन चारों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी। जिसके बाद ये कहासुनी मारपीट में बदल गई। तीनों युवकों ने चैतन्य पर धारदार हथियार पर हमला कर दिया। जिससे चैतन्य बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चैतन्य ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनो युवकों की गिरफ्तारी किया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है

यह भी पढ़ें 👉  यूकेएसएसएससी ने 236 पदों पर जारी किया नोटिफिकेशन

श्रीनगर सीओ रविन्द्र कुमार चमोली ने बताया घटना पर कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों की गिरफ्तारी कर ली गई है। तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गयाहै। मामले की जांच धारी चौकी इंचार्ज अजय भट्ट को सौंपी गई है। घटना के सम्बंध में घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp