logo

खाई में कार गिरने से तीन की हुई मौत,एक महिला हुई घायल,एसडीआरएफ ने किया रेस्कयू

खबर शेयर करें -

चंपावत में कल देर रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार कार में चार लोग सवार थे जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।

एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी रवि रावत को देर रात पाटी के पास कार के खाई में गिरने की सूचना मिली। वह त्वरित रूप से अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 250 मीटर गहरी खाई में गिरे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम जब खाई में पहुंची तो एक ही महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसे रेस्क्यू कर ऊपर सड़क पर लाया गया और 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा गया। इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जिनके शवों को भी रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया। कार सवार चारों लोग जिसमें दो महिला और दो पुरुष थे। सभी हरिद्वार से अपने परिजन का श्राद्ध कर अपने घर पाटी को ओर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में पाटी से करीब एक किलोमीटर पहले उनकी कार 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Leave a Comment

Share on whatsapp