logo

जिले के इस व्यवसायी ने स्वच्छता के लिए की एक नई पहल,प्लास्टिक कचरे के बदले फल दिए जाने की घोषणा की।

खबर शेयर करें -

जिले को साफ व स्वच्छ रखने के लिए लगातार काम करने वाले व्यवसायी,पवित्र भागरथी अभियान के सदस्य,रेडक्रॉस सोसायटी के सक्रिय सदस्य बब्लू जोशी ने एक घोसणा कर स्वच्छता के लिए अपनी जागरूकता व जुनून को और आगे बढ़ा दिया। पेशे से सब्जी व्यवसायी बब्लू जोशी ने इस बार फिर अपनी अनोखी घोसणा के कर दी है उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जो कोई उनके पास प्लास्टिक बोतल या दूध के रेपर लाएगा उसको उसके बदले में उतने किलो संतरा या अंगूर दिए जाएंगे। उनकी इस पहल का विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया है। वही रेडक्रॉस सोसायटी के आलोक पांडे ने बताया कि जोशी जी लगातार सेवा भाव करने के पूरे जिले जाने जाते। इससे पहले भी पवित्र भागीरथी अभियान मे भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। इनके हौसला अफजाई की वजह से ही भागीरथी अभियान सफल हो पाया था। रेडक्रॉस सोसायटी को भी जोशी जी द्वारा लगातार सहयोग किया जाता है।रेडक्रॉस सोसायटी इनके इस पहल का पूर्ण समर्थन करती है। और सोसायटी जोशी जी का पूर्ण सहयोग भी करेगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp