नैनीताल में राजस्व अभिलेखों पर चोरों ने की सेंधमारी। तहसील परिसर में चोरों ने रिकॉर्ड रूम में घुसकर फाइल चुरा ली। जिसमें जमीनों के दाखिल खारिज एवं राजस्व अभिलेखों से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइले थी। तहसील परिसर से चोरी होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहसील के चौकीदार महेश चंद्र ने बताया है कि बुधवार की रात उसे तहसील परिसर में किसी के होने का आभास हुआ। जब उसने रिकॉर्ड रूम के पास जाकर खिड़की से झांक कर देखा तो उसे कमरे के अंदर कोई दिखा। इसके बाद उसने तहसील के अन्य कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। जब तक कर्मचारी वहां पहुंचे चोर वहां से भाग चुका था। वहीं रिकॉर्ड रूम की आलमारी खुली हुई थी और पीछे का दरवाजा भी टूटा हुआ था। जांच की गई तो पाया कि तहसील का आर-6 रजिस्टर नदारद है। तहसीलदार नवाजिश खलिक ने बताया कि चोरी हुए रजिस्टर में महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इसके खिलाफ तल्लीताल थाने में तहरीर दी गई है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।






