logo

सीसीटीवी फुटेज में दुकान से नकदी साफ करते कैद हुआ चोर, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में चोरियां लगातार बढ़ गई है। मुखानी क्षेत्र में एक दुकान के अंदर चोर नगदी और कुछ सामान लेकर बाहर की ओर निकल रहा है। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कहा उनके द्वारा मुखानी थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को चिन्हित किया जाए और तत्काल चोर की गिरफ्तारी की जाए।

उन्होंने बताया कि मुखानी थाना क्षेत्र में फोर्स की कमी है। ऐसे में कुछ घटनाएं जरूर बड़ी है। लेकिन पुलिस को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं और इलाके में गस्त बढ़ाने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp