प्रदेश में शिक्षा विभाग में जल्द ही 3500 पदों पर भर्ती होने जा रही है। शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के अलावा सीआरसी और बीआरसी के पदों पर भर्तियां होनी हैं जिसके लिए शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग से मंजूरी ले ली है। जल्द ही आउटसोर्स के माध्यम से इन पदों को भरा जाएगा।
प्रदेश के स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर जल्द ही आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती की जाएगी। राज्य में करीब 8000 चतुर्थ श्रेणी के पद स्वीकृत हैं लेकिन, स्थाई भर्ती खत्म किए जाने के बाद से ही लगातार चतुर्थ श्रेणी के अधिकतर पर खाली होते जा रहे हैं। फिलहाल शिक्षा विभाग में 8000 स्वीकृत पदों के सापेक्ष आधे पद खाली पड़े हैं। वैसे में अब इन पदों की जरूरत को देखते हुए आउट सोर्स के माध्यम से बड़ी संख्या में चतुर्थ श्रेणी के पद भरने की तैयारी की जा रही है।
फिलहाल शिक्षा विभाग ने 3500 पदों पर आउट सोर्स के जरिए भर्ती करने की स्वीकृति वित्त विभाग से ले ली है। इसके बाद इन पदों पर जल्द ही भर्ती की जा सकेगी। शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पदों के अलावा सीआरसी और बीआरसी के 950 पदों को भी भरने की स्वीकृति ले ली गई है। इन पदों पर भर्ती के जरिए विभिन्न स्कूलों में प्रबंधन से जुड़े कार्यों को भी बेहतर तरीके से संपादित किया जा सकेगा।
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया महकमे में लगातार चतुर्थ श्रेणी और सीआरसी, बीआरसी के पदों में भर्ती की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसके लिए वित्त विभाग की मंजूरी मिल गई है। वित्त विभाग की मंजूरी के बाद अब जल्द इस संबंध में शासनादेश हो जाएगा।