logo

कुमाऊनी भाषा का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन होगा बागेश्वर में देखिये तारीख भी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में राष्ट्रीय कुमाउनी भाषा तीन दिवसिय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष जिला बागेश्वर में संम्पन किये जाने को लेकर एक गोष्टी का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें 25 दिसंबर ,26, 27,दिसम्बर 2021तक भाषा, संस्कृति पर कार्यक्रम होंगे वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा के संयोजन में उक्त बैठक की अध्यक्षता ऐड० जमन सिंह बिष्ट,डॉ हयात सिंह रावत, रमेश प्रकाश पर्वतीय,डॉ के एस रावत, डॉ गोपाल कृष्ण जोशी, डॉ राजीव जोशी, डॉ शैलेन्द्र धपोला, नितिन जोशी, भाष्कर नेगी, अक्षय कुमार, नरेंद्र खेतवाल, डॉ रविन्द्र कोहली,डॉ के एन कांडपाल, दीप पाण्डेय, विनोद प्रकाश,डॉ हरीश दफौटी आदि की मौजूदगी में सम्मलेन के कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई।

Leave a Comment

Share on whatsapp