logo

राष्टीय पुुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के लिए वृहद स्तर पर होगा आंदोलन, देहरादून में आयोजित हुआ चिंतन शिविर।

खबर शेयर करें -

राष्टीय पुुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के देहरादून में आयोजित चिंतन शिविर में जिले के पदाधिकारियों ने शिकरत की। शिविर में 2005 से लागू नई पेंशन स्कीम को निरस्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर संगठन की ओर से चल रही गतिविधियों पर चर्चा हुई। मौजूद कर्मचारियों ने एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया। जिले के पदाधिकारियों ने जिला मंत्री कमलेश पांडेय के नेतृत्व में शिविर में भाग लिया। पांडेय ने बताया कि  बागेश्वर जिले में संगठन समय-समय पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर बैठक, धरना, प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाता रहा है। कहा कि चिंतन शिविर में राष्ट्रीय स्तर पर वृहद आंदोलन खड़ा करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। शिविर में गरुड़ के ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रावल, मंत्री सुंदर नेगी, प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य लक्ष्मण कोरंगा, भूपेंद्र चौहान, नवीन चौहान, राजेश कुमार मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp