logo

बागेश्वर में 18 से 21 अप्रैल तक होगा बृहद स्वास्थ्य मेला,जिलाधिकारी ने बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

खबर शेयर करें -

अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में आगामी 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लगने वाले वृहद स्वास्थ मेलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने संबंधित खंड विकास अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दियें कि वे सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें।

स्वास्थ मेला 18 अप्रैल को नुमाईश खेत मैदान बागेश्वर, 19 को गरुड़ रामलीला मैदान, 20 को केदारेश्वर मैदान कपकोट व 21 को जीजीआईसी काण्डा लगाया जायेंगा। उन्होंने स्वास्थ मेले का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश अधिकारियो को दियें ताकि अधिक से अधिक मरीज एवं आमजन स्वास्थ मेलो का लाभ ले सकें। जिलाधिकारी श्री कुमार ने तैयारी बैठक लेते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी सामजस्य व सहभागीता से स्वास्थ्य मेलों का कार्ययोजना बनाकर सफल आयोजन करें। स्वास्थ मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही योगा, चित्रकला, साईकिल रैली तथा मैराथन आदि कार्यक्रम भी कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ मेलों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आंमत्रित कर जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही मेलों का शुभारंभ कराया जाय। श्री कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य मेलों में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही बाल विकास, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण द्वारा प्रदर्शनियॉ भी लगायी जायेगी। मेलों में आयुष्मान कार्ड, हैल्थ कार्ड, आधार कार्ड, डिजिटल हैल्थ कार्ड, बच्चों का टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, जनरल मेडिसन, ईएनटी, मातृ एवं शिशु स्वास्थ सलाह, नेत्ररोग, चर्मरोग, टीबी/लैप्रोसी संबंधी स्वास्थ सलाह, कैंसर जागरूकता कार्यक्रम, पोषण संबंधी जानकारी, लैब संबंधी रक्त,शुगर संबंधी जांच दंत रोग के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार व दवा वितरण किया जायेगा। हौम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक द्वारा परामर्श एवं दवा वितरण भी किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा ने बताया कि संचारी एवं गैर संचारी रोगों पर परामर्श परीक्षण एवं उपचार के साथ ही खून की जॉच भी होगी साथ ही परिवार नियोजन संबंधी जानकारी, किशोर-किशोरों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों एवं परामर्श दिया जायेगा। विभिन्न विभागों द्वारा संबंधी जानकारियॉ दी जायेंगी एवं प्रर्दशनी लगायी जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, खंड विकास अधिकारी बागेश्वर केडी जोशी, सहायक खंड विकास अधिकारी गरूड देवेन्द्र पुरी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मृदुल काण्डपाल, चिकित्साधिकारी डॉ0 दीपक कुमार, डॉ0 जितेश कुमार, डॉ0 राकेश सिंह, मनोज कोरंगा, अनुप काण्डपाल आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp