logo

बुलैरो और स्कूटी में हुई जोरदार भिड़ंत, स्कूटी सवार गंभीर रूप से हुआ घायल।

खबर शेयर करें -

हरिद्वार में बोलेरो कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई । जिसमें साफ नजर आ रहा है कि स्कूटी सवार युवक किस तरह से बोलेरो कार के साथ स्कूटी सहित खींचा चला गया। जिसके चलते स्कूटी सवार को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय भिजवाया गया। सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि स्कूटी सवार अपनी साइड पर था जबकि सामने से तेज गति से आ रही बोलेरो कार स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी है। जिससे स्कूटी सवार युवक हवा में काफी ऊपर उछला और स्कूटी सहित बोलेरो कि तेज रफ्तार के साथ खींचा चला गया। स्कूटी और बोलेरो के हादसे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

Leave a Comment

Share on whatsapp