logo

अंधेरे में डूबा बागेश्वर, बिजली कब आएगी बताने वाला कोई नहीं

खबर शेयर करें -


बागेश्वर में शनिवार को शाम से बिजली गुल है। बिजली कहां से गई, कब आएगी ये बताने वाला कोई नहीं है। विभाग का लैंडलाइन नम्बर बिजी चल रहा है और मुखिया का फोन उठ नहीं रहा है। समय पर बिल भरकर बिजली खरीदने वाली जनता परेशान हो रही है। बिजली नहीं होने के चलते शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। इधर जब इस मामले में ऊर्जा निगम के लैंडलाइन नंबर 05963 220 037 पर संपर्क किया गया तो फोन लगातार बिजी आ रहा है, वही ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता के सरकारी नंबर 9412093016 पर भी कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठ रहा है।

Leave a Comment

Share on whatsapp