logo

बागेश्वर जिले से 14 प्रत्यासी है चुनावी मैदान मे,14 फरवरी को होगा भाग्य का फैसला।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: जिले में 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 14 फरवरी को होगा। मतदाता भी इसके लिए तैयार हो गए हैं। 31 जनवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन था। विधानसभा बागेश्वर से कांग्रेस के दो बगियों को मनाने में कांग्रेस नाकाम साबित हुई है। यहां से केवल एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया है। जबकि कपकोट से दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं। अब चुनाव की तस्वीर एक तरह से साफ हो गई है।

विधानसभा बागेश्वर में कांग्रेस के बागी भैरवनाथ टम्टा और बालकृष्ण ने नाम वापस नहीं लिया। जबकि राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा पिछले दो दिनों से जिले में मौजूद हैं। उन्होंने दोनों प्रत्याशियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। वहीं अब चुनाव मैदान में आठ प्रत्याशी हैं। उपजिलाधिकारी हरगिरी ने बताया कि प्रकाश चंद्र ने अपना नाम वापस लिया है।उधर, कपकोट में दो प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद वहां छह मैदान में हैं। एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि चंदन ऐठानी और चंद्रशेखर ने नाम वापस लिए हैं।

बागेश्वर जिले में नाम वापसी की स्थिति
विधानसभा:बागेश्वर
नाम वापसी-

1- महाभारत पार्टी-प्रकाश चंद्र

ये प्रत्याशी चुनाव मैदान में
1-भाजपा:चंदन राम दास
2-कांग्रेस-रंजीत दास
3-बसपा:ओम प्रकाश
4-सपा: लक्ष्मी देवी
5-आप: बसंत कुमार
6-निर्दलीय: दिनेश आर्य
7-निर्दलीय-भैरव नाथ टम्टा 8-निर्दलीय-बालकृष्ण।

कपकोट विधानसभा:
नाम वापसी-
1-निर्दलीय: चंदन सिंह ऐठानी

2-आप (बी) : चंद्रशेखर

ये प्रत्याशी चुनाव मैदान में
1-भाजपा-सुरेश गढ़िया
2-कांग्रेस-ललित फस्वार्ण
3-आप-भूपेश उपाध्याय
4-बसपा-हरगोविंद जोशी
5-सपा-हरिराम शास्त्री
6-निर्दलीय:राजेंद्र सिंह

Leave a Comment

Share on whatsapp