logo

पंतनगर यूनिवर्सिटी मे नौकरी की मांग को लेकर युवक ने पानी की टँकी मे चढ़कर किया हंगामा।

खबर शेयर करें -

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बनी पानी की टंकी में चढ़कर एक शख्स ने घंटों हंगामा मचाया. शख्स नौकरी की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा था. हालांकि, पुलिस प्रशासन द्वारा 3 घंटे की मशक्कत के बाद शख्स को नीचे उतारा गया. अब पुलिस शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है. कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब परिसर क्षेत्र में बनी एक पानी की टंकी में एक शख्स नशे की हालत में चढ़ गया और मांग करने लगा कि उसे दोबारा नौकरी पर रखा जाए. मामले की सूचना पर पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची गई. लगभग तीन घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद टंकी में चढ़े शख्स को नीचे उतारा गया. पूछताछ में शख्स ने अपना नाम विजय कुमार बताया. शख्स के मुताबिक, वह पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में ठेके में काम करता था. लेकिन उसे निकाल दिया गया. थाना पंतनगर एसओ अनिल उपाध्याय के मुताबिक, विजय शराब पीने का आदि है. जिस कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया. इससे पहले भी वह टावर में चढ़ चुका है. विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग बहनों ने 41 साल बाद घर के बाहर रखे कदम, रेडक्रॉस सदस्यों ने घुमाया उत्तरायणी मेला

Leave a Comment

Share on whatsapp