logo

युवक ने पत्थर से कुचलकर कर दी बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

धारचूला के दूरस्थ पय्यापौड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने 50 साल के बुजुर्ग ग्रामीण की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान कपिल सिंह (22) पुत्र जोगा सिंह निवासी पय्यापौड़ी नाला तोक के रूप में हुई है। कपिल और बहादुर सिंह (50) निवासी बजानी तोक के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कपिल ने पत्थर से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। आरोपी जैसे ही फरार होने की फिराक में था उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच लिया।

सूचना पाकर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सीओ नरेंद्र पंत ने बताया की हत्यारोपी और मृतक के शव को धारचूला लाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp