logo

पुलिस परिवार की महिलाओ ने मेक्रम से बनाए सजावटी सामान

खबर शेयर करें -

उपवा के तत्वावधान में कोतवाली में महिला पुलिस कर्मी व पुलिस परिवार की महिलाओं को मेक्रम से बनने वाली सजावटी सामान का प्रशिक्षण दिया गया। एक महीने तक चले इस प्रशिक्षण में उन्होंने विभिन्न प्रकार के सजावटी सामान तैयार किया। आज समापन पर इसकी प्रदर्शनी भी लगाई गई। उपवा की जिलाध्यक्ष निधि श्रीवास्तव ने पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार को अपनाने की अपील की। प्रशिक्षण में महिलाओं ने टेड्डी स्टैंड, ,चूड़ी स्टैंड, मिर्रार स्टैंड, फ्लॉवर स्टैंड, पूजा की टोकरी, गणेश का मुखौटा आदि तैयार किए।

Leave a Comment

Share on whatsapp