logo

बेटी को जहर देकर खुद भी जहर खाने वाली महिला हुई जिला अस्पताल रेफर

खबर शेयर करें -

सीएचसी बैजनाथ से बागेश्वर जिला अस्पताल रेफर हुई बेटी की हत्या करने और खुद की जिदगी से संघर्ष करने वाली महिला। जिला अस्पताल में उसकी हालत में सुधार हो रहा है। वही पुलिस ने मासूम प्राची के शव का पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौंप दिया है। महिला का पति भी दिल्ली से अपने घर पहुंच गया है। रविवार को कोठों-रामपुर गांव निवासी रमा देवी ने अपनी बेटी को जहर देकर मार डाला और खुद जहर गटक लिया था। महिला को सीएचसी बैजनाथ में भर्ती कराया गया था। महिला की स्थिति को देखते हुए अब चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर बच्ची का शव स्वजनों को सौंप दिया है। महिला का पति सूरज भी कल दिल्ली से घर पहुंच गया है। वही बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। महिला का पति दिल्ली से सीधे जिला अस्पताल पहुंचा। पिता ने जब प्राची को नहीं देखा तो वह गमगीन हो गया। जब उसे पता चला कि प्राची अब इस संसार में नहीं रही तो वह रोने लगा। परिजनों ने उसे सांत्वना दी। परिजनों ने बताया कि अब उन्होंने सबकुछ सूरज पर छोड़ दिया है। सूरज ही अब निर्णय लेगा कि उसे आगे क्या करना है। दिल दहलाने वाली घटना से हैरत में पड़ा सूरज फिलहाल कुछ करने की स्थिति में नहीं है। वही महिला के मायके से उसके माता-पिता भी जिला अस्पताल उसकी खबर लेने पहुंचे। वह भी घटना से दुखी हैं। उनका कहना है कि रमा का स्वास्थ्य ठीक होने के बाद ही वे उचित कदम उठाएंगे। गांव में पहली बार हुई इस हृदय विदारक घटना से ग्रामीणों में गहरा गुस्सा है। गांव के प्रधान पति कैलाश गोस्वामी ने बताया कि इस घटना से पूरा गांव हैरत में है। इस तरह की घटनाएं समाज को प्रभावित करती हैं। वही डॉक्टरो ने बताया कि
जहर खाने के बाद कई जांचे करनी पड़ती है। जिला अस्पताल में उसका उचित इलाज हो रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp