logo

यहाँ फर्जी आदेश दिखाकर डीपीओ के पद पर ज्वाइन करने पहुंची महिला,प्रशासन में मचा हड़कंप।

खबर शेयर करें -

फर्जी आदेश दिखा कर एक महिला जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास चम्पावत के पद पर तैनाती के लिए पहुंची।

तीन दिन पूर्व एक महिला चम्पावत कलक्ट्रेट पहुंची और शासन की ओर से कथित रूप से जारी आदेश दिखाकर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास के पद पर तैनाती ले ली। कल महिला कार्यालय पहुंची और अपने लिए आवास आवंटन को लेकर विभागीय कर्मचारियों को निर्देशित करने लगी। इसी बीच कार्यालय के कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने इस संबंध में निदेशालय से पता किया। जानकारी मिलते ही शासन से लेकर चम्पावत तक हड़कंप मच गया।

बाल विकास विभाग में तैनात एक अनुसेवक ने बताया है कि वह कल सुबह 9.30 बजे कार्यालय पहुंचा। कार्यालय खूलने के बाद एक महिला अपने पति के साथ अंदर आई। महिला ने अपना नाम किरन राणा बताया और बोली की वह जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) के पद पर ज्वाइन करने आई। धीरे-धीरे कर सभी कर्मचारियों के साथ प्रभारी डीपीओ राजेंद्र बिष्ट भी कार्यालय पहुंच गए। जब डीपीओ बिष्ट ने महिला से तैनाती के कागज मांगे तो महिला ने कागज दिखाए। तैनाती आदेश को देख उन्होंने निदेशालय में फोन कर नियुक्ति के बारे में पता किया तो उन्होंने ऐसी किसी की भी तैनाती करने से मना कर दिया। महिला चार दिन पूर्व डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी से भी मिली थी। जिसमें उसके ज्वाइनिंग करने के साथ अवकाश पर जाने की बात लिखी थी। जब डीपीओ राजेंद्र बिष्ट महिला को सीडीओ के पास ज्वाइनिंग के लिए ले जाने को कहा तो महिला अपने स्वजनों के साथ कार में बैठ कर वहां से कहीं चली गई। इस पर कार्यालय में हंगामा खड़ा हो गया। महिला को पकडऩे के लिए एसपी देवेंद्र पींचा को सूचना दी गई। जिस पर एसपी ने लोहाघाट व चल्थी पुलिस को जांच करने को कहा। इसी बीच कार नंबर के आधार पर चल्थी पुलिस ने महिला को पकड़ लिया। चल्थी पुलिस ने इसकी सूचना डीपीओ बिष्ट को दी। सूचना पर डीपीओ बिष्ट चल्थी पहुंच गए जहां वह महिला से पूछताछ कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पुलिस मामले का खुलासा जल्द कर सकती है। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि महिला ने फर्जी आदेश स्वयं बनवाया है या फिर वह किसी ठगी का शिकार हुई है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया है कि डीपीओ से मिली शिकायत पर महिला व उसके स्वजनों को कार समेत चल्थी में पकड़ लिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी में आया कि निदेशालय की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इसी बीच महिला टनकपुर की ओर लौट रही थी। निदेशालय के निर्देश के बाद मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। जिसके बाद महिला को चल्थी चौकी पुलिस ने पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि महिला ने खुद फर्जी आदेश के बना के डीपीओ पद पर ज्वाइन करने का प्रयास किया या फिर महिला स्वयं ठगी का शिकार हुई है। वही महिला के खटीमा के होने की जानकारी भी सामने आ रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp