logo

पति के हत्यारोपियों पर दो महीने बाद भी कार्यवाही नही किए जाने पर महिला ने जताई नाराजगी।

खबर शेयर करें -

कपकोट के चौड़ा गांव की महिला ने पति के हत्यारोपियों के खिलाफ घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मामले का संज्ञान लेने और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को निर्देशित करने की मांग की है।

आज चौड़ा गांव की बसंती देवी ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि विगत दो जनवरी को उसके पति के हत्यारों के खिलाफ कपकोट थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी सूचना वह पूर्व में भी जिलाधिकारी कार्यालय में दे चुकी हैं। बताया कि मामला दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने अब तक हत्यारोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। पूछने पर पुलिस मामले को लटकाने वाले आश्वासन दे रही है। कहा कि हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उनके परिवार के लिए भी खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने डीएम से जल्द मामले का संज्ञान लेने और न्याय दिलाने की मांग की।

Leave a Comment

Share on whatsapp