logo

अचानक बढ़ा सरयू का जलस्तर, चार मजदूरों की जान सांसत में,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच फसे चार मजदूर,फायर टीम ने कड़ी मश्क्कत के बाद रेस्क्यू कर निकाला बाहर।

जिला मुख्यालय में आज मौसम पूरी तरह ठीक था लेकिन कपकोट तहसील में कल शाम से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण आज सरयू नदी अचानक उफान पर आ गई। इस दौरान विकास भवन के सामने घाट निर्माण के लिए नदी से रेता निकाल रहे मजदूरों जान पर बन आई। उन्होंने नदी के बीच में बने टापू में जाकर अपनी जान बचाई।

आज बागेश्वर विकास भवन के पास चार मजदूर नदी उफान पर आने पर नदी के बीचों बीच बने टापू में फस गए। तेज बहाव के बीच मजदूरों ने बाहर आने की काफी कोसिस की पर वह आ नही सके। इसी बीच मजदूरों को संकट में देख पास की महिला मोनिका तिवारी ने इसकी जानकारी रेडक्रॉस बागेश्वर को दी। रेडक्रॉस के सदस्यो ने दमकल विभाग को दी। व कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घण्टों तक रेस्क्यू अभियान चलाया। और चारो मजदूरों को बसमुस्किल नदी से बाहर निकाला। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि जैसे ही उनके पास मजदूरों के फसे होने की जानकारी आयी वह मौके पर पहुँचे और फायर टीम को भी जानकारी दी। जिसके बाद उनको सुरक्षित बाहर निकाला गया। साथ ही उन्होंने ठेकेदारो व नदी किनारे काम करने वालो से इस बीच नदी से दूरी बनाने की अपील की। वही फायर प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस मौके पर लीडिंग फायरमैन गणेश चंद्र, फायरमैन महेश सिंह द्वारा नदी में तैर कर व फायरमैन नवीन चंद्र, लीडिंग फायरमैन त्रिलोक राम, चालक चंद्रप्रकाश , फायरमैन सूर्य प्रकाश, फायरमैन विनोद सिह, फायर मैन सुशील कुमार, फायरमैन सूरज सिंह, फायरमैन महेश सिंह द्वारा रस्सी व लाइफ जैकेट, व थ्रोबैग की सहायता से एक एक कर चारों व्यक्तियों को नदी के तेज बहाव से सुरक्षित स्थान पर निकाला गया चारों व्यक्ति सकुशल थे किसी प्रकार की चोट नहीं थी। उन्होंने लोगों से बरसात के सीजन को देखते हुए नदी किनारे नहीं जाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बरसात के वक्त नदी अचानक बढ़ जाती है इसलिए इस वक्त नदी से सभी लोग दूरी बनाए रखे। जिससे किसी भी तरह के जान माल का नुकसान न होने पाए। नदी में फंसे मजदूर केशव ने पुलिस टीम व फायर टीम का आभार जताया। घटनास्थल पर स्थानीय विमला जोशी,मोनिका तिवारी,पायल जोशी, दक्ष, बालकृष्ण व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp