logo

बाबा केदार के कपाट हुए बंद,केदार के जयकारे के साथ विग्रह डोली ऊखीमठ रवाना

खबर शेयर करें -

श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं, गुरुवार सुबह विधि-विधान के साथ कपाट बंद होने के बाद सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ बाबा की पंचमुखी विग्रह मूर्ति शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान कर चुकी है

बुधवार को श्री केदारनाथ भगवान् की पंचमुखी डोली को विधि-विधान से मंदिर परिसर में प्रतिष्ठित किया गया है। गुरुवार सुबह 8:30बजे केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ के लिए रवाना की गई। अब अगले 6 महीनों तक बाबा केदार की पूजा ओंकारेश्वर मंदिर में होगी।

केदार बाबा की डोली आज धाम से प्रस्थान करने के बाद रात्रि प्रवास पर गुरुवार रात को रामपुर पहुंचेगी। 28 अक्टूबर को बाबा की डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में आराम करेगी और फिर 29 अक्टूबर को डोली ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान की जाएगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp