logo

जिला स्तरीय बैठक में नही पहुंचने पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी।

खबर शेयर करें -

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-

उत्तराखंड के नैनीताल में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष डॉ.अंजना पवार, जिला स्तरीय बैठक में अधिकारियों के नहीं पहुंचने से बुरी तरह से नाराज हो गई। उन्होंने कहा कि वो पहाड़ों में यूं ही चक्कर खाने के लिए नहीं आई हैं, ये आयोग(कमीशन)की बैठक है और इससे जरूरी कोई बैठक नहीं है। डॉ.अंजना ने कहा कि सफाई कर्मचारियों से सम्बंधित विभाग ही बैठक से गायब हैं।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष डॉ.अंजना पवार ने मंगलवार को नैनीताल के राज्य अतिथि गृह में जिला स्तरीय बैठक ली। इस बैठक में सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक जीवन का अध्ययन एवं इनके पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना कार्यक्रमो के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों और मूलभूत समस्याओ की जानकारी ली गई। इसमें सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा सफाई -कर्मचारी अन्तिम पंक्ति पर खड़ा व्यक्ति है, सम्बन्धित अधिकारी सफाई -कर्मचारियों के हितों की समस्याओ को गम्भीरता से ले।
बैठक में कई विभागों की अनुपस्थिति और कई के दूसरे दर्जे के अधिकारियों के पहुंचने से डा. अंजना नाराज हो गई और उन्होंने अधिकारियों और उनके प्रतिनिधियों की लताड़ लगा दी।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp